फतेहपुर, सितम्बर 4 -- फतेहपुर,संवाददाता। ड्रोन जैसी रहस्यमयी चीज़ उड़ने की भनक मिलते ही जिले के कई गांवों में ग्रामीणों ने पूरी रात जागकर काटी। अफवाह के चलते लोग लाठी-डंडा लेकर घरों से बाहर निकल आए और चौकसी में जुटे रहे। मंगलवार की रात से बुधवार सुबह तक कई इलाकों में यह चर्चा बनी रही कि अज्ञात कारणों से आसमान में कोई ड्रोन या चमकदार वस्तु मंडरा रही है। खखरेरु, मलवां, धाता, अमौली, देवमई, किशनपुर, औंग और थरियांव क्षेत्र के दर्जनों गांवों में लोगों ने आसमान में अजीब सी हलचल देखने की बात कही। इसके बाद गांवों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों को शंका रही कि कहीं बच्चा चोरी गिरोह या कोई आपराधिक गिरोह ड्रोन के जरिए गांवों की टोह तो नहीं ले रहा है। कई युवाओं ने मोबाइल फोन से वीडियो बनाने की कोशिश की, लेकिन स्पष्ट कुछ सामने नहीं आया। ग्रामीणों का कहना है...