अमरोहा, अगस्त 1 -- चोरों द्वारा ड्रोन कैमरे उड़ाए जाने की अफवाहों के बीच लोग दहशत में है। वहीं थाना पुलिस ने इसको लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया। सीओ अंजलि कटारिया ने भी जगह-जगह बैठक कर ग्रामीणों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की। गौरतलब है कि बीते काफी दिनों से क्षेत्र में चोरों द्वारा रात के वक्त ड्रोन कैमरा उड़ाए जाने की चर्चाओं का बाजार गर्म है। जगह-जगह इससे जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। नतीजा लोग रातभर जाग कर निगरानी कर रहे हैं। गुरुवार को थाना क्षेत्र के गांव डींगरा, पारा खालसा व रसूलपुर आदि में सीओ ने ग्रामीणों को ड्रोन की अफवाहों के प्रति जागरूक किया। कहा कि कोई भी चोर ड्रोन नहीं उड़ा रहा है। अफवाहों पर ध्यान न दें। कानूनी मदद के लिए स्थानीय थाने का नंबर भी साझा किया। इस दौरान प्रभारी निरी...