हापुड़, जुलाई 26 -- हापुड़ संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मोती कालोनी में शनिवार की रात को अचानक ड्रोन उड़ने की अफवाह फैल गई। इसी बीच एक अज्ञात व्यक्ति को देख चोर समझकर लोगों ने धुनाई कर दी। इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। इस मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सिकंदरगेट चौकी प्रभारी ने तीन लोगों को नामजद करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शनिवार की रात को मोहल्ला मोतीकालोनी में अचानक ड्रोन उड़ने की अफवाह फैल गई। सूचना मोहल्ले में आग की तरह फैल गई और काफी संख्या में लोग लाठी डंडे लेकर घरों से निकाल गए। इसी बीच मोहल्ले में एक संदिग्ध दिखाई दिया। लोगों ने संदिग्ध को चोर समझते हुए उसकी धुनाई कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से छ...