बागपत, अगस्त 3 -- लुहारी और बोहला गांव में ड्रोन उड़ाकर बच्चों के अपहरण किए जाने की झूठी सूचना दिए जाने के आरोप में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की । इंस्पेक्टर मनोज कुमार चाहल ने बताया कि शुक्रवार की रात लुहारी गांव से सूचना मिली कि लुहारी में ड्रोन उड़ाकर चोरी का प्रयास किया जा रहा है। शनिवार को बोहला गांव से भी इस प्रकार की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस ने मामले की जांच की। जांच में मामला झूठा पाया गया। झूठी सूचना फैलाने के आरोप में पुलिस ने शुभम, प्रवेश, रितिक,सुरेश, शमसुद्दीन व गुलजार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...