सहारनपुर, जुलाई 31 -- सहारनपुर। जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने और अफवाहों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए बुधवार को जिलाधिकारी मनीष बंसल और एसएसपी आशीष तिवारी ने ग्राम प्रधानों और पार्षदों के साथ रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में महत्वपूर्ण बैठक की। ड्रोन आदि की अफवाह फैलाने वालो पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में हाल के दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रही ड्रोन जैसी अफवाहों पर गंभीर चिंता जताई गई। अधिकारियों ने कहा कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि या सूचना तुरंत 112 या स्थानीय पुलिस को दें। एसएसपी आशीष तिवारी ने स्पष्ट कहा कि सोशल मीडिया या मौखिक माध्यमों से अफवाह फैलाना कानूनन अपराध है। ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई होगी। अधिकारियों ने ग्राम सुरक्षा समितियों को फिर से सक्रिय करने और जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्रों में जागरूकता फैलाने की ...