केके गौरव, मई 18 -- पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद नेपाल और बांग्लादेश की सीमाओं से सटे थानों को हाईटेक बनाने की कवायद तेज हो गई है। सीमावर्ती जिलों में बिहार के सुपौल, अररिया और किशनगंज, पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी स्थित थानों को अब आधुनिक निगरानी उपकरणों और डिजिटल संचार प्रणाली से लैस किया जाएगा। ऐसे थानों को चिह्नित करने के साथ इन्हें हाईटेक तकनीक से सुसज्जित किया जाएगा। गृह मंत्रालय से मिले दिशा-निर्देश पर कागजी प्रकिया भी शुरू कर दी गई है। पहले चरण में लगभग 30 थानों को चुना जाएगा। इनमें सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन, बॉर्डर सर्विलांस सिस्टम और जीपीएस युक्त मोबाइल यूनिट्स लगाई जाएंगी। नेपाल और बांग्लादेश सीमा से तस्करी, मानव तस्करी और नकली नोटों का कारोबार जैसी गंभीर समस्याएं सामने आती रही हैं। हाईटेक थानों से इन प...