देहरादून, नवम्बर 21 -- राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में मानव-भालू संघर्ष की घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने वन विभाग को तत्काल त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। मानव वन्यजीव संघर्ष के न्यूनीकरण के लिये आवश्यक उपकरणों ड्रोन, एनाईडर, कैमरा ट्रैप इत्यादि किए किये जाने को वन प्रभागों को 50 लाख की धनराशि तात्कालिक रूप से आवंटित की गई। शुक्रवार को वन मंत्री सुबोध उनियाल ने चमोली एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में हाल के दिनों में भालू एवं गुलदार द्वारा किए जा रहे जानलेवा हमलों को लेकर वन विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। मंत्री ने कहा कि सरकार इस गंभीर विषय को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है और हालात पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। कहा कि किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। वहीं, प्रमुख सचिव, वन एवं पर्यावरण ने प्रमु...