गुड़गांव, फरवरी 19 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सोहना के सेक्टर-36 स्थित एस्टर एवेन्यू 36 सोसाइटी के ड्रॉ में गड़बड़ी मिलने पर नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने फ्लैट आवंटन को रोक दिया है। इस मामले की जांच को लेकर विभाग के निदेशक ने आईटी शाखा के मुख्य नगर योजनाकार की अध्यक्षता में चार सदस्यीय एक कमेटी का गठन किया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर फैसला लिया जाएगा कि इस ड्रॉ को रद्द किया जाए या नहीं। 4एस डिवेलपर प्राइवेट लिमिटेड ने किफायती आवास योजना के तहत सोसाइटी विकसित करने के लिए नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग से सोहना के सेक्टर-36 में लाइसेंस लिया था। पिछले साल 17 नवंबर को इस रिहायशी सोसाइटी के 708 फ्लैट के लिए नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए थे। छह दिसंबर तक 51586 आवेदकों ने इन फ्लैट को लेकर आवेदन किया। ग...