मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद जिले में मंगलवार तक दावा-आपत्ति के 1082 आवेदन आए हैं। एक अगस्त से एक सितंबर तक दावा-आपत्ति दाखिल किया जा सकता है। इसमें नया नाम जोड़ने के लिए 779, नाम हटाने के 75, संशोधन के लिए 228 आवेदन शामिल है। सबसे अधिक 231 आवेदन मुजफ्फरपुर विस क्षेत्र से आए हैं। डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में दावा-आपत्ति को लेकर समीक्षा बैठक हुई। इसमें सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी अपने प्रखंडों व नगर निकायों में फील्ड विजिट कर उसकी रिपोर्ट कार्यालय को उपलब्ध कराएं। 2003 की सूची से किया जा रहा मैपिंग : वर्ष 2003 में विशेष गहन पुनरीक्षण की निर्...