भभुआ, नवम्बर 7 -- पीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन द्वारा शहर में बनए गए थे 13 ड्रॉप गेट सभी ड्राप गेट पर तैनात दिखे दंडाधिकारी, पुलिस अफसर एवं अर्धसैनिक बल (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। शुक्रवार को सभी बड़े वाहनों को शहर के बाहर बनाएं गए ड्राप गेट पर रोक दिया गया। लोग वाहनों से उतरकर पैदल पीएम के सभा स्थल पर पहुंचे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर शहर में जाम नहीं लग सके, इसको लेकर प्रशासन द्वारा शुक्रवार को अस्थाई तौर पर वाहनों के मार्ग को परिर्वतित कर दिया गया। शहर में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए प्रशासन द्वारा 13 ड्रॉप गेट बनाए गए। सभी ड्राप गेट पर दंडाधिकारी, पुलिस अफसर एवं अर्धसैनिक बल के जवान तैनात दिखे। सुबह करीब ...