जमशेदपुर, मई 6 -- स्कूल ड्रॉप आउट की संख्या शून्य करने के लिए विद्यालयों में रुआर अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके तहत घर-घर जाकर शिक्षकों द्वारा ड्रॉपआउट बच्चों को स्कूलों में दाखिला दिलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को मध्य विद्यालय मद्रासी सम्मेलनी में प्रखंडस्तरीय रूआर कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया। इसमें शहरी संसाधन केंद्र जमशेदपुर के अंतर्गत 99 सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित हुए। रूआर का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में बच्चों का नामांकन कराना एवं उपस्थिति सुनिश्चित करना है। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तेजिंदर कौर ने विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत ड्रॉपआउट बच्चों को विद्यालय से जोड़ा जाना है, ताकि 100% बच्चे विद्यालय में नामांकन कर शिक्षा ग्रहण क...