कौशाम्बी, अगस्त 19 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में मंगलवार को एनआईसी सभागार में जिला बाल सुरक्षा एवं संरक्षण समिति की बैठक हुई। इसमें उन्होंने जिम्मेदारों को ड्रॉप आउट बच्चों को चिन्हित कर पुन: नामांकन कराने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि बाल कल्याण समिति को आवश्यक सूचनाएं समय से उपलब्ध कराई जाए। इसमें लापरवाही न बरती जाए, लापरवाही उजागर होने पर सम्बंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएग् ड्रॉप आउट बच्चों को चिन्हित कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से पुन: नामांकन विद्यालयों में कराया जाए। कार्य में लापरवाही पाए जाने पर बाल संरक्षण अधिकारी विपिन व अजीत एवं परियोजना समन्वय चाइल्ड हेल्पलाइन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। श्रम प्रवर्तन अधिकारी से कहा कि ईंट भट्ठों, प्रतिष्ठानों एवं दुकानों आदि पर बाल श्रम ...