धनबाद, मई 22 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। विद्यालय से छूट रहे बच्चों के लिए चलाए जा रहे बैक टू स्कूल कैंपेन की जांच के लिए रांची से राज्यस्तरीय टीम ने धनबाद पहुंचकर स्कूलों का निरीक्षण किया। मंगलवार को निरीक्षण के क्रम में राजकीय मध्य विद्यालय कोलवाशरी, धैया, नाथनगर व मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय जिला स्कूल व एसएसएलएनटी धनबाद का निरीक्षण किया। विद्यालय में एकत्र आंकड़ों के अलावा विभिन्न संचालित गतिविधियों जैसे पुस्तक वितरण, मध्याह्न भोजन, वोकेशनल शिक्षा, आईसीटी लैब आदि का भी निरीक्षण किया गया। टीम की जांच का समेकित प्रतिवेदन राज्य परियोजना को समर्पित किया जाएगा। राज्य परियोजना निदेशक द्वारा सभी जिलों से प्राप्त प्रतिवेदन की राज्यस्तरीय समीक्षा की जाएगी। जांच टीम में जितेंद्र झा, शंभू मिश्रा, सीनू मंडल और सोमनाथ प्रसाद शामिल थे।

हिंदी हिन...