बोकारो, मई 9 -- कसमार। शिक्षा विभाग द्वारा संचालित स्कूल रूआर 2025 कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को पीएम श्री प्लस टू हाई स्कूल कसमार के सभागार में एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन बीडीओ नम्रता जोशी, बीइईओ प्रतिमा दास, प्लस टू हाई स्कूल कसमार के प्राचार्य फारूक अंसारी, गर्री मुखिया गीता देवी ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया। इस दौरान प्लस टू हाई स्कूल कसमार के शिक्षक रंजीत कुमार झा के मंगलाचरण से कार्यशाला की शुरुआत हुई। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ नम्रता जोशी ने कहा कि 5 से 18 वर्ष आयु वर्ग के स्कूल से ड्रॉप आउट बच्चों की पुनः विद्यालय में वापसी और उनकी नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। यह हम सभी की सामूहिक एवं सामाजिक जिम्मेदारी है कि जहां भी ...