सहारनपुर, सितम्बर 5 -- जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में ''संकल्प हब फार इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन जागरूकता कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य थीम पर राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ड्रॉप आउट किशोरियों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया गया तथा उन्हें शिक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही बालिकाओं को मानसिक धर्म के दौरान स्वास्थ्य व स्वच्छता के बारे में बताया गया तथा सेनेटरी पैड वितरित किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व किशोरियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मातृ वंदन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ,...