सराईकेला, सितम्बर 27 -- सरायकेला, संवाददाता। उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने, नामांकन एवं उपस्थिति में वृद्धि और ड्रॉपआउट विद्यार्थियों की पहचान कर पुनः नामांकन का निर्देश दिया है। वह शुक्रवार को समाहरणालय सभा कक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने शिक्षकों की नियमित उपस्थिति एवं समयबद्ध अध्यापन कार्य करने, विद्यालय परिसरों की स्वच्छता, मध्याह्न भोजन योजना का सुचारू क्रियान्वयन, पठन-पाठन सामग्री की समय पर उपलब्धता तथा विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति का नियमित मूल्यांकन करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत करें पौधरोपण: बैठक में उपायुक्त ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण करने, स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए पंजीकरण करने, कक्षा 1 स...