पिथौरागढ़, अप्रैल 12 -- पिथौरागढ़। नगर में पुलिस ने ड्रॉपआउट किशोरी का स्कूल में दाखिला कराया। पुलिस के मुताबिक एक 14 वर्षीय किशोरी आर्थिक तंगी के कारण पिछले तीन-चार वर्षों से स्कूल नहीं जा रही थी। एसपी रेखा यादव‌ के निर्देश पर पुलिस ने किशोरी का नया बाजार स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मण्डप में दाखिला कराया है। टीम में हेड कांस्टेबल दीपक खनका, कांस्टेबल निर्मल किशोर, कांस्टेबल रणबीर कम्बोज, चाइल्ड हेल्पलाइन के पूरन जोशी, बबीता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...