बरेली, जून 23 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के हर मोहल्ले गलियों में खुली डेयरियों से नाली, नाले और सीवर लाइन में बहाया जा रहा गोबर से ड्रैनेज सिस्टम को नुकसान पहुंच रहा है। इस बार बारिश में जहां जहां डेयरियां हैं और उसके आसपास के इलाकों में ड्रेनेज सिस्टम पर असर पड़ रहा है। जल निकासी बड़ी रूकावट बनी है। कार्रवाई के नाम पर चालाक करने की खानापूर्ति होती है। बरेलीवासियों को जलभराव जैसे संकट से निपटने को नगर निगम हर साल करोड़ों रुपये नाली, नाला निर्माण, सीवर लाइनों की मरम्मत और जल निकासी पर खर्च करता है। वहीं दूसरी तरफ सीवर, नाले, नालियों को जाम कर डेयरी संचालक नगर निगम को हर साल करोड़ों का नुकसान पहुंचा रहे हैं। लगभग हर हिस्से में डेयरियां हैं। इनकी संख्या तकरीबन 350 के आस-पास है। हालांकि, नगर निगम की फाइलों में सिर्फ 66 डेयरियां रजिस्टर्...