मुरादाबाद, जुलाई 6 -- हस्तशिल्प निर्यात में मुरादाबाद के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी चीन जिस ऑटोमेशन के दम पर अपनी बादशाहत दिखा रहा है उस रास्ते पर मुरादाबाद के निर्यातकों ने कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। मुरादाबाद की दस बड़ी निर्यात इकाइयों में उत्पादों की मैन्यूफैक्चरिंग के लिए अब ऑटोमेशन की शुरुआत हुई है। ऑटोमेशन के तहत इन निर्यात इकाइयों में अब उत्पाद सैंड कास्टिंग के बजाय डाई कास्टिंग से तैयार किए जाएंगे डाई कास्टिंग मशीनीकृत प्रक्रिया जिसमें एक ही समय में एक साथ कई उत्पादों की ढलाई संभव है, जबकि, सैंड कास्टिंग में उत्पादों की ढलाई हाथ से की जाती है एक बार में सिर्फ एक ही प्रोडक्ट बन पाता है , लेकिन, वह अपने आप में यूनीक होता है। बोले निर्यातक, भारी निवेश की जरूरत होने के चलते अभी शहर की कुछ गिनी चुनी निर्यात इकाइयों में ही ऑटोमेशन की प्रक...