बुलंदशहर, अप्रैल 25 -- कृषि प्रधान जिले में अब किसानों को उद्यान विभाग नई-नई खेती से जोड़ने जा रहा है। मुख्य रूप से स्ट्रोबरी एवं ड्रैगन फूट की खेती जिले में कराई जाएगी। करीब दस करोड़ रुपये की कार्य योजना बनाकर शासन को भेजी जाएगी और वहां से बजट आने के बाद विभागीय अफसर किसानों से आवेदन लेकर इस खेती को कराएंगे। नए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए इस खेती की कार्य योजना बनाकर शासन को भेजी गई है। बजट आने के बाद विभाग किसानों से से अनुदान पर इस खेती को कराएगा। जिला उद्यान अधिकारी जगदीश सिंह ने बताया कि बुलंदशहर एक कृषि प्रधान जिला है और इसमें विभिन्न प्रकार की खेती कराई जाती है। किसानों को बागबानी की खेती से जोड़ने के लिए बड़े स्तर पर प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इसमें ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रोबरी, आम, अमरूद और शाकभाजी की खेती कराई जाएगी। इसके लिए अलग-अ...