पूर्णिया, नवम्बर 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पहली बार पूर्णिया जिला से ड्रैगन बोट चैंपियनशिप के लिए चार खिलाड़ी बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। इनमें करीना तिर्की, रूपा कुमारी, मनीष कुमार उरांव, आशीष सोरेन (झीलटोला) हैं। राष्ट्रीय खिलाड़ी पूर्णिया रग्बी फुटबॉल एवं ड्रैगन बोट सचिव शुभम आनंद ने यह जानकारी दी। उन्होंने चारों चयनित खिलाड़ी से कहा कि आप पूर्णिया के लाखों लोगों से अलग हो जो पहली बार ड्रैगन बोट चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व कर रहे हो। यह गर्व की बात है। यह मौका सभी को नहीं मिलता है। इसलिए जो मिला है उसे अपना शत प्रतिशत देने की कोशिश करें। चैम्पनिशिप में जाने से पहले सीमा उरांव पूर्व महिला आयोग की सदस्या, उमेश लाल उरांव , अरुण उरांव ,विक्रम तिर्की धनेश्वर उरांव, अजय उरांव , संजय सोरेन , विकास सोरेन , बीरेंद्र उरां...