किशनगंज, अगस्त 6 -- पोठिया। निज संवाददाता डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय, अर्राबारी, में बिहार कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान बीएएमईटीआई पटना के सौजन्य से सोमवार से तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम "ड्रैगन फ्रूट के वैज्ञानिक उत्पादन एवं विपणन" विषय पर केंद्रित रहा। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पूर्वी बिहार के किसानों एवं कृषि वैज्ञानिकों को ड्रैगन फ्रूट की वैज्ञानिक खेती, प्रबंधन, और विपणन की नवीनतम तकनीकों से अवगत कराना है। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता डॉ. के. सत्यनारायण, एसोसिएट डीन-सह-प्रिंसिपल, डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय ने की। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि ड्रैगन फ्रूट जलवायु परिवर्तन के इस युग में किसानों के लिए एक आशाजनक विकल्प है। इसकी खेती से न केवल आय में वृद्धि होग...