श्रीनगर, नवम्बर 21 -- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गढ़वाल विवि के चौरास परिसर स्थित एकेडमिक सभागार में शुक्रवार को आयोजित बैठक में कृषि, उद्यान, ग्राम्य विकास एवं सैनिक कल्याण विभागों के कार्यों की समीक्षा की। मंत्री ने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में ड्रैगन फ्रूट की खेती की संभावनाओं को लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करें। विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट लेते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि जनपद के विकास के लिए योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन और उनका लाभ सही व्यक्ति तक पहुंचना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग समन्वय बनाकर जमीनी स्तर पर परिवर्तन लाने के लिए ठोस प्रयास सुनिश्चित करें। उन्होंने परियोजना निदेशक, डीआरडीए को दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास कार्यक्रम क...