बिजनौर, जून 27 -- बिजनौर। जिले के किसान ड्रैगन फू्रट और स्ट्रॉबेरी की खेती कर मुनाफा कमाएंगे। शासन से इनकी खेती के लिए लक्ष्य आ गया है। शासन द्वारा किसानों को ड्रैगन फू्रट और स्ट्रॉबेरी की खेती करने पर सब्सिडी दी जाएगी। जिले में 5 हेक्टेयर में स्ट्रॉबेरी और 3 हेक्टेयर में ड्रैगर फू्रट की खेती होगी। जिले में उद्यान विभाग फलों की खेती के साथ सब्जी की खेती भी कराएगा। एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत उद्यान विभाग जिले में 100 हेक्टेयर में शंकर सब्जी की खेती कराएगा। इसमें फूल गोभी, टमाटर, शिमला मिर्च, लॉकी, तौराई की खेती होगी। किसानों को करीब 24 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर सब्जी की खेती पर अनुदान दिया जाएगा। किसान के लिए स्ट्रॉबेरी और ड्रैगन फू्रट मुनाफे की खेती है। शासन के आदेश पर किसान इसकी खेती करेंगे।-जिले में 5 हेक्टेयर में स्ट्रॉबेरी...