रुद्रपुर, फरवरी 19 -- रुद्रपुर, संवाददाता। राजकीय उद्यान फार्म में जिला योजना के तहत उद्यान विभाग द्वारा ड्रैगन फ्रूट और सब्जी उत्पादन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 160 कृषकों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। नैनीताल रोड स्थित राजकीय उद्यान फार्म में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रगतिशील कृषक अनूप कुशवाहा ने ड्रैगन फ्रूट की खेती पर जानकारी साझा की, जबकि जगन्नाथ गांधी ने जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रेरित किया। इसके अलावा उद्यान सचल दल प्रभारी रविंद्रजीत सिंह ने किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। सहायक विकास अधिकारी बादल पांडे ने सब्जी व रूफ टॉप खेती के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों, सरकारी योजनाओं और बाजार...