सिद्धार्थ, नवम्बर 9 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। भारतभारी स्थल पर कार्तिक पूर्णिमा मेला के तीसरे दिन भीड़ उमड़ी रही। मेला में छोटे-छोटे तंबू में विभिन्न सामग्रियों के दुकानदार दुकानें सजाकर आने वाले को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। मेला में पहुंचे बच्चों ने झूला, काला जादू, सर्कस, मौत के कुआं सहित अन्य का जमकर लुत्फ उठाया। वहीं सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों में महिलाओं ने जुटकर खूब खरीदारी की। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाला भारतभारी का पारंपरिक मेला चल रहा है। शुक्रवार रात मेला में भ्रमण करने वाले लोगों का उत्साह चरम पर दिखाई दिया। पूर्व वर्षों की तरह मेला की बागडोर प्रशासन के हाथों में होने से व्यवस्था चाक चौबंद रही। मुख्य आकर्षण का केंद्र स्केटिंग कार,नाव, हवाई झूला, ड्रैगन, बाउंस का बच्चों के साथ अभिभावकों ने बैठकर झूला और लुत्फ...