लखनऊ, नवम्बर 7 -- मुख्य सचिव एसपी गोयल ने कहा है कि विभागीय योजनाओं में महिला समूहों को प्राथमिकता दी जाए। महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को बढ़ावा देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्कूल ड्रेस की सिलाई तथा मिड-डे-मील हेतु मसाले एवं खाद्य तेल का क्रय भी समूहों द्वारा किया जाए। मुख्य सचिव ने शुक्रवार को लखपति महिला कार्यक्रम की दूसरी राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि लखपति दीदी कार्यक्रम महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ऐसे समूहों की पहचान की जाए, जो अपनी आजीविका में सतत वृद्धि कर रही हैं, उन्हें प्रोत्साहित किया जाए और उनके उत्पादों की बेहतर ब्रांडिंग की दिशा में कदम उठाए जाएं। मिशन द्वारा सभी विभागों से समन्वय कर महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनान...