कौशाम्बी, जून 25 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंझनपुर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने वीएचएनडी सत्र सल्लहा का भी निरीक्षण करते हुए सम्बंधित को जरूरी निर्देश जारी किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंझनपुर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सफाई, डॉक्टरों की उपस्थिति एवं प्रसव कक्ष, ओपीडी, लैब, कोल्डचैन सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण किया। प्रसव कक्ष के निरीक्षण के दौरान वहां पर स्टाप नर्स ड्रेस नहीं पहने थी। इस पर उन्होंने सभी नर्सों को ड्रेस के साथ रहने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रतीक्षालय हाल की सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओ में और सुधार लाने के निर्देश दिये। ड्यूटी में तैनात स्टॉफ नर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रसूताओं को प्रसव के 48 घंटे तक अस्पताल में रोका जाय। इसमें ...