रांची, जुलाई 17 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। नीले रंग की शर्ट और ब्लू रंग की पैंट के साथ सीसीएल एनके एरिया के अधिकारी और कामगार अब ड्रेस कोड में दिखने लगे हैं। कोल इंडिया प्रबंधन के द्वारा ड्रेस कोड अनिवार्य किए जाने के बाद लगभग 90 प्रतिशत कामगार और अधिकारी एक तरह की ही ड्रेस में दिखने लगे हैं। बकायता कोल इंडिया प्रबंधन के द्वारा ड्रेस के लिए 12500 रुपए सभी को पहले ही भुगतान कर दिया गया था। कपड़ों की खरीदारी के लिए कुछ विशेष ब्रांड को भी प्रबंधन के द्वारा ही चिन्हित किया गया था। अब सीसीएल एनके एरिया के सभी कार्यालय और कार्यस्थल पर कामगार और अधिकारी इस ड्रेस कोड के साथ काम करते दिखाई दे रहे है। ड्रेस कोड के साथ कामगार तस्वीर लेकर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर रहे हैं। कोयला उद्योग इतिहास में यह पहली बार संभव हुआ है कि अधिकारी और कामगार एक ड्रेस क...