साहिबगंज, सितम्बर 2 -- ड्रेस कोड पर ऑटो-टोटो चालकों को किया जागरुक राजमहल प्रतिनिधि। राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर के नेतृत्व में सोमवार को शहर के रेलवे स्टेशन चौक पर ड्रेस कोड को लेकर जागरुकता अभियान चलाया। मौके पर लाइसेंस आदि की भी जांच की गई। थाना प्रभारी ने टोटो व ऑटो चालकों को ड्रेस कोड का पालन कर वाहन चलाने को कहा । उन्होंने बताया कि के सभी टोटो व ऑटो चालकों के लिए ड्रेस कोड लागू किया है। आदेश की अवहेलना करने वाले चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई होगी और जुर्माना वसूला जाएगा। मौके पर एसआई बिट्टू कुमार, विक्रम कुमार, शंभू सिंह आदि थे। फोटो 2, राजमहल में एक टोटो चालक को ड्रेस कोड को लेकर जागरुक करते थाना प्रभारी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...