गढ़वा, अप्रैल 27 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. दिनेश सिंह ने शनिवार को क्षेत्र के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों और आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आधा दर्जन से अधिक केंद्रों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कई केंद्रों पर एएनएम और सहिया टीकाकरण का कार्य कर रही थीं। उस दौरान कई कर्मी निर्धारित यूनिफॉर्म में उपस्थित नहीं पाए गए। डॉ. सिंह ने कर्मियों को ड्रेस कोड का सख्ती से पालन करने की चेतावनी दी। साथ ही कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित नियमों का पालन अनिवार्य है। ड्रेस में नहीं आने पर न केवल अनुशासनहीनता की छवि बनती है बल्कि आम जनता में स्वास्थ्य विभाग की छवि भी प्रभावित होती है। उन्होंने कर्मियों को निर्देश दिया कि वह भविष्य में पूरी ड्रेस में ही ड्यूटी पर आएं अन्यथा उनके वि...