बिजनौर, मई 12 -- मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कौशलेंद्र सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा का निरीक्षण किया। उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से मिलकर सीएचसी पर मिल रही सुविधाओं के बारे में जाना। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कौशलेंद्र सिंह ने अधीक्षक डॉ. बीके स्नेही को सख्त निर्देश दिए कि परिसर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। जो कर्मचारी ड्रेस कोड का पालन नहीं कर रहे उनका वेतन रोक दिया जाए। सीएमओ ने अधीक्षक डॉ. स्नेही को निर्देशित किया कि सभी कर्मचारियों की बायोमेट्रिक अटेंडेंस भी लगवाई जाए और उसका प्रिंट आउट रोज जिले पर भेजा जाए। अस्पताल पर आने वाले सभी मरीजों को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं समय पर मिलनी चाहिए। इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं समय पर कराई जाए। साथ ही ओपीडी में आने वाले मरीजों को निःशुल्क दवाएं उ...