बहराइच, नवम्बर 7 -- बहराइच, संवाददाता। एक विद्यालय की प्रबंध समिति से स्कूल ड्रेस आपूर्ति के नाम पर जालसाज ने धनराशि हड़प ली।ड्रेस आपूर्ति न होने पर धन वापस न मिलने पर एफआईआर दर्ज न किए जाने पर पीड़ित ने कोर्ट की शरण लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। देहात कोतवाली के पुलिस लाइन रोड रायपुर राजा में हैप्पी हार्टस पब्लिक स्कूल संचालित है। सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर थाने के महेदिया गांव निवासी पियूष तिवारी नामक युवक 19 जनवरी 2024 को आया। उसने बताया कि वह भगवती ट्रेडर्स नामक प्रतिष्ठान चलाता है। जो स्कूल ड्रेस की आपूर्ति करता है। ड्रेस आपूर्ति के नाम पर उसने स्कूल प्रबंधक नगर कोतवाली के कानूनगोपुरा दक्षिणी निवासनी कृष्णा मिश्रा से आन लाइन धनराशि ली। आपूर्ति न मिलने पर जब उसके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क पर ड्रेस आपूर्ति से असमर्थता जताने पर धन वापसी की...