भभुआ, मार्च 20 -- सदर अस्पताल में रोजाना 40 से 50 घायलों की स्वास्थ्य कर्मी करते हैं ड्रेसिंग, इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर चिकित्सक करते हैं इलाज एकसिरे से सफाई नहीं करने से दिखते हैं खून के धब्बे, भन्ना जाता है मन बोले कर्मी, महिला सफाई कर्मी बेड व बेसिन की नहीं करतीं अच्छी सफाई (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के इमरजेंसी में आनेवाले मरीजों को गंदे टेबल पर लेटाकर उनके घाव की ड्रेसिंग व प्लास्टर किए जाने से इंफेक्शन का खतरा बना रहता है। सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों के घाव की ड्रेसिंग व टूटी हड्डी का प्लास्टर करने वाले लोहे के टेबल की प्रतिदिन स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अच्छी सफाई नहीं की जाती है, जिससे ड्रेसिंग व प्लास्टर टेबल पर खून लगा रहता है। यहां तक कि ड्रेसिंग व प्लास्टर वाले पुराने लोहे के टेबल में ज...