नई दिल्ली, जून 25 -- इंग्लैंड ने मंगलवार को भारत को पहले टेस्ट मैच में पांच विकेट से मात दी। आखिरी दिन तक चले इस मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से पांच शतक लगे, जबकि इंग्लैंड ने दो शतक लगाए, हालांकि खराब गेंदबाजी और फील्डिंग के कारण भारत को पहले ही मैच में हार का मुंह देखना पड़ा। युवा टीम इंडिया द्वारा जीता हुआ मैच गंवाने पर रवि शास्त्री काफी भड़के हुए नजर आए और गौतम गंभीर को ड्रेसिंग रूम में दया ना दिखाने की सलाह दी है। भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि गौतम गंभीर को टीम के मुद्दों को गंभीरता से बताने की जरूरत है और बार-बार की गई गलतियों के लिए खिलाड़ियों को जवाबदेह बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर उन्हें खिलाड़ियों को डांटना भी चाहिए। पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा, ''मुझे लगता है कि कोचिंग स्टाफ का बड़ा रोल है। इस ...