कौशाम्बी, नवम्बर 16 -- 154466 के सापेक्ष 123928 की धनराशि देकर पाया प्रथम स्थान मंझनपुर, संवाददाता। जिले के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के खाते में ड्रेस, जूता-मोजा, बैग व स्टेशनी की धनराशि डीबीटी करने के मामले में बेसिक शिक्षा विभाग प्रदेश में प्रथम आ गया है। यह उपलब्धि जिले को 70 फीसदी से अधिक बच्चों की धनराशि डीबीटी करने पर मिली है। प्रदेश सरकार द्वारा जिले के परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक पढ़ने वाले बच्चों को नि:शुल्क मध्यान्न भोजन के साथ-साथ ड्रेस, जूता-मोजा, बैग व स्टेशनी उपलब्ध कराई जाती है। मध्यान्न भोजन की धनराशि तो सीधे विद्यालय के एमडीएम प्रभारी के खाते में जाती है पर ड्रेस, जूता-मोजा, बैग व स्टेशनी के लिए प्रति छात्र 1200 रुपये सरकार अभिभावक के खाते में भेजती है। चालू सत्र में इस धनराशि को अभ...