नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- साड़ी एक ऐसा आउटफिट है, जो कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं लगता। मौका कोई भी हो, उसके हिसाब से एक सुंदर सी साड़ी वियर कर लीजिए, लुक एकदम खिलकर आता है। हालांकि आप साड़ी किस तरह ड्रेप कर रही हैं, इसका भी ओवरऑल लुक पर काफी असर पड़ता है। इसलिए ड्रेपिंग स्टाइल आपको अप टू डेट रखना चाहिए। अब शादियों का सीजन शुरू हो गया है, घर में कई फंक्शन भी होने वाले होंगे, तो ज्यादातर महिलाएं चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी पहनना पसंद करेंगी। इसकी ड्रेपिंग थोड़ी ट्रिकी होती है, क्योंकि इसमें बॉर्डर को मेन हाइलाइट करना होता है। थोड़ा अलग हटकर लुक चाहती हैं, तो ड्रेपिंग कोच जगिशा उपाध्याय का बताया ये ड्रेप ट्राई कर करें।चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी को इस तरह ड्रेप करें अगर आप भी चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी को बेसिक तरीके से ड्रेप कर लेती हैं, तो इस बार कुछ नया ट्...