नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- ब्रिटेन के बर्मिंघम से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक 13 महीने के बच्चे ने घर में सफाई के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रेन क्लीनर को दूध समझकर मुंह से लगा लिया। हादसे में बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं जहां उसके होंठ, जीभ और सांस लेने आलू नली भी बुरी तरह जल गई। द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल मई में हुई इस घटना के बाद हाईगेट निवासी सैम अनवर अलशमेरी को दिल का दौरा भी पड़ा। सैम के पिता, नदीन अलशमेरी ने बताया कि जब उसकी माँ बाथरूम की सफाई कर रही थी, तब बच्चा बाथरूम में घुस गया और फर्श पर रखी ड्रेन क्लीनर की एक सफेद बोतल उठा ली। नदीन ने बताया, "उसे लगा कि बोतल दूध है। जब तक हमें कुछ समझ आता, तब तक वह जलने लगा था।" यह भी पढ़ें- सीने से चिपकाकर लगा ली आग, ग्वालियर में जिंदा जल गए मां-बेटी, ये थी वजह रिपोर्ट के अनु...