गिरडीह, सितम्बर 13 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया-बिरनी मुख्य मार्ग पर जल जमाव की भारी समस्या से परेशान लोगों को अब राहत मिलने वाली है। लगातार बारिश के कारण इस मार्ग पर पानी भरकर तालाब बन जाता है। जिससे लोगों का आना-जाना मुश्किल हो जाता है। दुकानों व घरों में भी पानी घुसने लगता है। इस समस्या को देखते हुए विधायक नागेंद्र महतो ने पीडब्ल्यूडी विभाग और नगर पंचायत के अधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। जिसके आलोक में गुरुवार को संवेदक गिरिधारी प्रसाद, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता श्रीकांत सिंह, कार्यपालक अभियंता वरुण कुमार और कनीय अभियंता अमित कुमार ने स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद विभाग ने 1 करोड़ 49 लाख 98 हजार की लागत से आरसीसी ड्रेन निर्माण की योजना बनाई है। इस कार्य को चार महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। निविद...