बलिया, अगस्त 9 -- पूर। पकड़ी ताल के किनारे करीब आधा दर्जन गांवों में रोपे गये धान की सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गयी। इसको लेकर किसान काफी चिंतित हैं। किसानों की मानें तो पिछले कई सालों से पकड़ी ताल से पानी निकासी के लिए बने ड्रेन की सफाई नहीं हुई। ऐसे में जब भी लगातार बारिश होती है किसानों की खड़ी फसल जलमग्न हो कर बर्बाद हो जाती है। सरायां बंजारी किसान रामनवमी, लल्लन, लालबहादुर, बृजनाथ ने बताया कि पिछले करीब पांच साल पहले ड्रेन की सफाई हुई थी तो दो सालों तक जलजमाव नहीं हुआ और हमारी धान की फसल बहुत ही अच्छी हुई। लेकिन लगातार पांच सालों जलजमाव फसल बर्बाद हो जा रही है। पहराजपुर निवासी किसान रामाशंकर, अशोक ,सत्यदेव , महेंद्र यादव एवं पकड़ी गांव के किसान छोटक सिंह , अशोक प्रजापति, मुराली ठाकुर, ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि ड्रेन की सफाई के लिए विभा...