चंदौली, अक्टूबर 13 -- धीना, हिन्दुस्तान संवाद। सैयदराजा विधानसभा के नरवन परगना के किसानों ने अपनी फसल बचाने को ड्रेन की सफाई के लिए डैना गांव के किसान एवं युवाओं ने गांव से चंदा एकत्र कर घोषवा ड्रेन 2 की सफाई का कार्य शुरू किया। लेकिन एकत्र चंदा से काम पूरा नहीं होने पर रविवार को अपने आवास सैयदराजा से बहेरी गांव जा रहे पूर्व विधायक मनोज सिंह को किसानों रोककर अपनी व्यथा बताई। इसके बाद पूर्व विधायक ने भीक्षाटन कर पैसा एकत्र किया। इस दौरान दुकानदार, क्षेत्रीय किसान व्यपारियों ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार पैसा देकर मदद की। पूर्व विधायक मनोज सिंह ने कहा की हम सरकार के नुमाइंदों से बात कर-कर थक गये है। शिकायत कड़े रुख में करने पर तत्काल मुकदमा दर्जकर लिया जाएगा। कहा ड्रेन की सफाई के लिए 8421 रुपया एकत्र कर किसानों को दिया। उन्होंने कहा की आगे और ...