महाराजगंज, फरवरी 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सदर कोतवाली क्षेत्र के कृत पिपरा गांव में गेहूं के खेत में ड्रेन का पानी खोलने को लेकर उपजे विवाद का मामला गरमा गया। इसमें चार बाइक से आठ आरोपित लोहे का रॉड लेकर गांव में पहुंच गए। वहां मारपीट करने लगे। इससे हड़कंप मच गया। गांव में बाहरी लोगों को मारपीट करता देख ग्रामीण एकत्र हो गए। वीडियो भी बना लिया। विरोध देख आरोपित भागने लगे। इस मामले में कोतवाली पुलिस गुरुवार को तीन नाजमद व आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। तीन आरोपित गांव के ही रहने वाले हैं। कृत पिपरा गांव निवासी राम छबीले ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पांच दिन पहले वह अपने गेहूं की खेत में सिंचाई के लिए पानी चलाया था। वह खेत में खाद डालने पहुंचा तो देखा कि कुछ लोग ड्रेन बांध का सिंचाई कर रहे हैं। पानी उसके खेत...