मुजफ्फर नगर, जुलाई 12 -- बारिश के बाद हुए जलभराव से आक्रोशित जनता के गुस्से के बाद जिला प्रशासन जागा है। शहर के ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने के लिए डीएम उमेश मिश्रा ने नगर पालिका ईओ से प्लान मांगा है। उन्होंने अंतर विभागीय टीम का गठन करते हुए पालिका ईओ से समन्वय बनाकर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करते हुए 48 घंटे में प्रस्तुत करने के सख्त निर्देश दिये हैं। पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश से पूरा शहर टापू बन गया। लोगों के घर और दुकानों में पानी भरने से भारी नुकसान हुआ। मोहल्ला रामलीला टिल्ला और हनुमानपुरी के गुस्साए लोगों ने हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया था। इन सब घटना के बाद जिला प्रशासन ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने के लिए जागा है। डीएम उमेश मिश्रा ने ईओ पालिका डॉ. प्रज्ञा सिंह को निर्देश दिये कि वो शहरी जल निकासी की समस्या को समझने के लिए एक ...