भभुआ, मार्च 9 -- ​पेज चार की लीड खबर --पटना का टॉस्क ड्रेनेज सिस्टम में तब्दील होगें भभुआ शहर के सभी मुख्य नाले नगर परिषद में योजना बनाकर भेजी हैं विभाग में, आठ पार्ट में ड्रेनेज सिस्टम का होगा निर्माण नगर विकास विभाग की ओर से दो ड्रेनेज सिस्टम की दी हुई हंै स्वीकृति, निविदा की प्रक्रिया होगी शुरू भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर में गंदे पानी की निकासी के लिए हिंदुस्तान अखबार की ओर से 10 दिनों से की जा रही पड़ताल में कई जगह मुख्य नाले के जाम होने, मुख्य नाले के ढक्कन टूटे होने की वजह से उसमें कूड़ा जाने या फिर नाले की दीवार टूटने से जाम होने आदि की समस्या सामने आई। जिसको लेकर अपने अखबार में प्रकाशित किया गया। रविवार को शहर के कलेक्ट्रेट पथ से पंडा जी के पोखरा जाने वाली मुख्य सड़क में नाले में ढक्कन नहीं लगाए गए थे। जिसको लेकर नगर परिषद के जनप्रतिनिध...