धनबाद, अगस्त 11 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। गया पुल के नीचे जर्जर सड़क का मुद्दा धनबाद में राजनीति का केंद्र बन गया है। सांसद ढुलू महतो के श्रमदान के बाद सरकारी विभागों पर उसे ठीक करने का दबाव बन गया है। गया पुल में टूटी हुई सड़क की मरम्मत की मांग तो सभी कर रहे हैं लेकिन सड़क टूटने की वजह पर किसी का ध्यान नहीं है। गया पुल के नीचे सड़क पर बहने वाले पानी के लिए बने ड्रेनेज सिस्टम पर अतिक्रमण की वजह से पानी की निकासी की जगह नहीं मिल रही है। नतीजा हो रहा है कि गया पुल के नीचे जलजमाव की वजह से सड़क टूट रही है। गया पुल के आगे नया बाजार की ओर जो सड़क जाती है, उसके दोनों किनारों पर नगर निगम का ड्रेनेज सिस्टम था। पिछले एक दशक में ड्रेनेज सिस्टम के ऊपर घर, दुकान से लेकर होटल तक बन गए। यह ड्रेन आगे बढ़कर नया बाजार में मेन ड्रेन में मिलता है। नगर निग...