गुड़गांव, नवम्बर 26 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने बुधवार को गुरुग्राम स्थित लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर में ड्रेनेज, सीवरेज और सफाई कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जल निकासी से संबंधित सभी सफाई एवं मरम्मत कार्य 31 मार्च 2026 तक हर हाल में पूरे होने चाहिएं, ताकि आगामी मानसून सीजन में शहर में जलभराव की समस्या न आए और सुचारू निकासी सुनिश्चित की जा सके। उद्योग मंत्री ने कहा कि गुरुग्राम आर्थिक और औद्योगिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण शहर है, इसलिए बुनियादी ढांचे को समयबद्ध तरीके से मजबूत करना प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों से कार्य प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग और बेहतर समन्वय बनाए रखने को कहा। नरसिंहपुर प्वाइंट के लिए 7.66 क...