रुद्रपुर, जून 9 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सोमवार को कैंप कार्यालय में जीआईएस आधारित ड्रेनेज मास्टर प्लान की समीक्षा की। बैठक में डीएम ने कंसलटेंट वीकेएस इन्फ्राटेक मैनेजमेंट को वर्ष 2047 की अनुमानित जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए ड्रेनेज मास्टर प्लान की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि रुद्रपुर, काशीपुर, खटीमा और सितारगंज शहरों के लिए जीआईएस बेस्ड ड्रेनेज मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। डीएम ने चारों नगरों के लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक तकनीकी समिति गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस समिति में नगर निकायों के अधिकारी, आपदा प्रबंधन अधिकारी (ओसी आपदा) तथा तकनीकी विशेषज्ञों को शामिल किया जाए। तकनीकी समिति सभी चारों शहरों के ड्रेनेज मास्टर ...