दमिश्क, जुलाई 14 -- इजरायल की सेना ने सोमवार को कहा कि उसने दक्षिणी सीरिया में सैन्य टैंकों पर कई हमले किए हैं, क्योंकि वहां सीरियाई सरकारी बलों और बेडौइन जनजातियों का ड्रूज मिलिशिया के साथ संघर्ष हो रहा है। सीरिया के स्वीदा प्रांत में स्थानीय मिलिशिया और कबीलों के बीच लड़ाई में दर्जनों लोग मारे गए हैं। सोमवार को व्यवस्था बहाल करने के लिए भेजे गए सरकारी बलों की स्थानीय सशस्त्र समूहों के साथ भी झड़प हुई। गृह मंत्रालय ने कहा है कि इस लड़ाई में 30 से अधिक लोग मारे गए हैं और लगभग 100 अन्य घायल हुए हैं। ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानी संस्था 'सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' ने बताया कि कम से कम 50 लोगों की मौत हुई है, जिनमें दो बच्चे और सुरक्षाबलों के छह सदस्य शामिल हैं।ड्रूजों से इजरायल का क्या नाता इजरायल पहले भी ड्रूज़ धार्मिक अल्पसंख्यक...