नई दिल्ली, अगस्त 25 -- केंद्र सरकार ने ऑनलाइन मनी गेमिंग पर प्रतिबंध लगाते हुए 'ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन एवं विनियमन विधेयक 2025' संसद से पारित करा लिया है। इसी के साथ अब ऐसे मनी गेम्स पर सख्ती बढ़ेगी और उनसे हुई कमाई या नुकसान को आयकर रिटर्न (ITR) में दिखाना जरूरी हो गया है।इस श्रेणी में भरनी होगी गेमिंग से हुई कमाई ऑनलाइन गेम से हुई आय को आईटीआर में 'अन्य स्रोतों से हुई आय' के तहत दिखाना होता है। ये वही श्रेणी है, जिसमें लॉटरी, गिफ्ट या ब्याज जैसी कमाई आती है। गेमिंग से हुई कमाई भी अब इसी में गिनी जाएगी। वित्त वर्ष 2025 के लिए, ऑनलाइन गेमिंग से होने वाली आय पर धारा 115बीबीजे और 194बीए के तहत 30% कर लगाया जाएगा। घाटे को आय में समायोजित किया जा सकता है।फॉर्म 26एएस में टीडीएस कटौती दिखेगी अगर किसी व्यक्ति के गेमिंग खाते से टीडीएस कटा है, तो उ...