हजारीबाग, मई 25 -- हजारीबाग, वरीय संवाददाता। ड्रीम कैचर प्ले स्कूल और समरिटन वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से आयोजित मेगा समर कैंप 2025 का भव्य समापन समारोह सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस समारोह में बच्चों ने गर्मियों की छुट्टियों के दौरान सीखे गए कौशल और अनुभवों को इस समर कैंप में सीख कर प्रदर्शित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्रोफेसर सजल मुखर्जी , पम्पा दास गुप्ता,फाउंडर शिक्षिका डीएवी,डोरा दत्ता एडवाइजर ड्रीम कैचर प्ले स्कूल,कृतिका रश्मि,एमबीए., हैदराबाद एवं प्राचार्य स्वाति भालोटिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत नन्हें बच्चों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदन से किया गया । सभी अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा और कौशल की सराहना की और उन्हें भविष्य में और भी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर...